टोहाना : शहर के वाल्मीकि चौक पर कबाड़ की दुकान से चोरों ने लाखों नगदी चुरा ली और फरार हो गए। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद पंजाब के मुनक में कबाड़ की दुकान करता है। उसने एक ड्राइवर के माध्यम से 3 लाख रुपये की पेमेंट भेजी थी जो उसने अपने दुकान के गल्ले में रख दी और खुद दुकान के पिछले हिस्से में काम करने लग गया। इसी दौरान शाम 4 बजे वह घर जाने के लिए गल्ले से 3 लाख रुपये निकालने लगा तो गल्ले से रुपये गायब थे। फिर उसने सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें चोर दुकान के गल्ले से पैसे चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।