नई दिल्ली. हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 12.6 रुपये की गिरावट के साथ 1,390.7 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया. नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 12.6 रुपये यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,390.7 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया. इस अनुबंध में 33,635 लॉट के लिये सौदे किये गये.
रिफाइंड सोया तेल के जुलाई माह में डिलीवर वाले वायदा अनुबंध का भाव 13.5 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,370 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया. इस अनुबंध में 8,335 लॉट के लिये सौदे किये गये.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।