जालंधर : कृषि बिलों को लेकर किसानों का आंदोलन अभी तक जारी है। किसान दिल्ली बार्डर पर डटे हुए हैं, आज 32 किसान जत्थेबंदियों द्वारा गन्ने के मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर जालंधर में नैशनल हाईवे जाम कर दिए गए है। सुबह से हाईवे पर धन्नोवाली फाटक के निकट अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जा रहा है। सैंकड़ो किसान अपनी मांगो को लेकर हाईवे पर पहुंच चुके हैं। ये धरना संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली की संयुक्त क़ॉल पर दिया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाईवे का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। गन्ना संघर्ष कमेटी द्वारा जालंधर हाईवे जाम किया जा रहा है। जालंधर हाईवे पर धन्नोवाली फाटक के निकट किसान संगठनों द्वारा हाईवे पर धरना दिया जा रहा है। इसे देखते हुए कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक डाइवर्ट रूट प्लान जारी किया गया है।ये है ट्रैफिक रूट प्लान पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डाइवर्ट रूट प्लान के मुताबिक पठानकोट से अमृतसर का ट्रैफिक पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक तथा चोगिट्टी चौक, होशियारपुर के लिए ढिल्लवां चौक, नज़दीक कृष्णा फैक्टरी लाडोवाली चौक, पी.ए.पी. चौक, रामा मंडी चौक, फगवाड़ा – जंडियाला ट्रैफिक के लिए टी प्वाईंट मैकडॉनल्ड (जी.टी. रोड़), फगवाड़ा चौक कैंट, तथा मोगा शाहकोट नकोदर के लिए टी प्वाईंट प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, टी प्वाईंट नकोदर चौक की तरफ से ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है।