
जलांधर( )भारतीय जनता पार्टी करतारपुर हल्के द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में ज़ोरदार सफल बैठक का आयोजन गांव फतेह जलाल में किया गया।इस अवसर पर सुशील रिंकु ने करतारपुर के बाजारों में डोर टू डोर प्रचार किया और स्थानीय लोगों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया।इसमें विशेष रूप से जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकु,सभी देहाती मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।इस अवसर पर सुशील रिंकू ने कहा कि करतारपुर हल्के के कार्यकर्ताओं और नागरिको को विरोधी पार्टियों से डरने के जरूरत नहीं है,आपकी सेवा के लिए चौबीस घंटे प्रतिबद्धता के साथ कार्य करुंगा।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करतारपुर हल्के का प्रदर्शन बहुत ही उत्साहजनक रहेगा।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में देहात मंड़ल के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी कार्यक्षमता से बढ़कर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि करतारपुर के देहाती क्षेत्रों में बढ़ते जनादर से लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत पक्की है।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति पर विश्वास करती है और अब जालंधर के लोग भी भाजपा को लोकसभा चुनावों में जीता कर नए युग की शुरुआत करेंगे।उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का सांसद ही जालंधर के रुके हुए विकास की भविष्य में तस्वीर बदल सकता है इसलिए जालंधर वासियों को मोदी के विकास मॉडल पर वोट देना होगा।