जालंधर:( )24 मार्च जालंधर जिम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शहीदे आजम भगत सिंह चौक में करतार सिंह सराभा जी के जन्मदिवस पर जिम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मांग उठाई गई की पंजाब में पंजाब सरकार ने करोना की माहामारी की आड़ में सभी उद्योग व्यापार व बस सेवा खोल दी गई है लेकिन जिम क्यों बंद है।इस अवसर पर पंजाब सरकार के खिलाफ़ जिम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया और नारे लगाए पंजाब सरकार होश में आयो शराब के ठेके नहीं जिम खुलवाओ जवान बचाओ व पंजाब बचाओ और कहा की चिट्टा स्मैक हीरोइन पंजाब में आराम से मिल जाएगा हेल्थ बनाने जिम गया तो सीधा जेल में जाएगा के नारे लगाए गए।इस अवसर पर जालंधर जिम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चैयरमैन किशन लाल शर्मा ने कहा की पंजाब की धरती भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, उधम सिंह जैसे क्रांतिकारी वीरो की धरती पर शराब के ठेके खुलवा और जिम बंद करवाना एक निदनीय कार्य है। इस लिए जिम एसोसिएशन ने आज का दिन प्रदर्शन करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि आज का दिन पंजाब के क्रांतिकारी सबसे छोटी उमर में देश की खातिर शहादत देने वाले करतार सिंह सराभा जी का जन्मदिवस हैं। पंजाब में ना तो कोई शासन नाम की चीज है ना ही कोई प्रशासन नाम की चीज है। शर्मा ने कहा की पंजाब में होटल पैलेस में 20 लोगों से ज्यादा होने पर कारवाई होती हैं और पंजाब सरकार के नेताओं की बसों में साठ सत्तर सवारिया नेताओं की बसों में होती हैं, उन पर सरकार करवाही क्यों नहीं करती। क्या वहाँ पर करोना का कोई खौफ नहीं है। सरकार करोना की माहामारी से निपटने के पुरी तरह से विफल साबित हुई है। इस पर एसोसिएशन के महासचिव कुणाल अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब में क्रांतिकारी वीरों की धरती पर नशा खत्म करने के लिए आई थी, नशा तो खत्म नहीं हुआ पर पंजाब की जवानी दिन पर दिन खत्म हो रही है। कुणाल ने कहा पंजाब सरकार ने शराब के ठेके तो खोल रखे हैं और जिस से देश का बॉडी बिल्डर, स्पोर्ट्स मैन देश का गौरव है उसे ही स्पोर्ट्स से दूर रखा जा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव आरती राजपूत ने कहा पंजाब सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द जिम खुलवाए और कोवीड की गाइड लाइन के मुताबिक उनको जिम खोलने की इजाजत दी जाए ताकि उनका भी व्यापार चल सकें। नशे से ज्यादा इस वक़्त सेहत और तंदरुस्ती की जरूरत है।इस अवसर पर प्रधान रेम्स ने पंजाब सरकार से अपील की जल्द से जल्द हेल्थ क्लब खोले जाए और हमें भी रोज़ी रोटी मिल सके और उन्होंने कहा की पंजाब सरकार की कोविड संबंधित गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायगा। कहा की अगर सरकार ने हमारी मांग ना मानी तो मजबूरन पंजाब सरकार के खिलाफ़ पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अवतार सिंह, रविंदर पाली, ओंकार सिंह, गोली, मिथुन कुमार, जतिन आदि मौजूद थे।