
फगवाड़ा 30 मई (शिव कौड़ा) सैनी इंडियन स्कूल आफ सैल्फ डिफेंस क्लब के चीफ कराटे कोच नरेश कुमार (थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट, यू.के.) ग्रीस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर लौट आये हैं। उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में न केवल स्वर्ण पदक हासिल किया बल्कि वल्र्ड फैडरेशन आफ मार्शल आर्ट्स द्वारा गोजू रियू कर्राटे स्टाईल का आफिशियल मैंबर सर्टीफिकेट भी लेकर लौटे हैं। इसके अलावा चैंपियनशिप के आयोजक और हैलेनिक फैडरेशन आफ मार्शल आटर््स ग्रीस के प्रधान समायरिस थोमस प्रधान एवं महासचिव सिक्रिकोनिस लोनिन ने उन्हें तीसरी डिग्री ब्लैक बैल्ट का सर्टीफिकेट प्रदान किया है। जिसे पाकर वे बेहद खुशी अनुभव कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से मार्शल आर्ट्स प्रेमियों में भी खुशी की लहर है और उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। सैनी इंडियन स्कूल आफ सैल्फ डिफेंस क्लब में मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने उन्हें खास तौर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।