
डीएवी कॉलेज जालंधर के आईटी फोरम (पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस) ने 22 अगस्त 2025 को कंप्यूटर साइंस विभाग के सेमिनार हॉल में “रिज़्यूमे बिल्डिंग एसेंशियल्स – क्राफ्टिंग ए विनिंग फर्स्ट इम्प्रेशन” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया।
इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति डॉ. निश्छय बाहल ने छात्रों को प्रभावी रिज़्यूमे बनाने, अपनी क्षमताओं को उजागर करने और पेशेवर ढंग से स्वयं को प्रस्तुत करने की तकनीकें सिखाईं। यह सत्र अत्यंत इंटरैक्टिव रहा और छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ।
प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस करियर उन्मुख सत्र के आयोजन पर आईटी फोरम को बधाई दी और छात्रों की सफलता हेतु कौशल-आधारित शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
वरिष्ठ उप प्राचार्य डॉ. कुँवर राजीव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिज़्यूमे बनाना उज्जवल करियर की दिशा में पहला कदम है।
आईटी फोरम की अध्यक्ष प्रो. मोनिका चोपड़ा ने कहा कि ऐसे व्याख्यान छात्रों को शैक्षणिक और औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने में मदद करते हैं।
इस अवसर पर प्रो. विशाल शर्मा, प्रो. लीखा, प्रो. रितिका सोबती, प्रो. नम्रता कपूर, प्रो. गगन मदान और प्रो. सुरभि सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छात्रों को करियर उन्मुख ज्ञान और कौशल प्रदान करने की दिशा में कॉलेज की दृष्टि के अनुरूप रहा।