सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एलिवेटेड कॉरिडोर सुसाइड पॉइंट बन गया है। आपको बता दें की गुरुवार को एक युवक झील में कूद गया जिसकी लाश शुक्रवार को मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी से विवाद के बाद युवक घर से एलिवेटेड कॉरिडोर पहुंचा और तालाब में कूद गया। उस पर बैंक का कर्ज की भी होने की बात सामने आ रही है, गोपालगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी झील के पानी में तलाश की लेकिन गुरुवार की रात को शव नहीं मिला।
शुक्रवार को युवक का शव मिल गया है, जिस से परिजनों की आस टूट गई। मृतक के पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। गोपालगंज पुलिस के अनुसार तिलकगंज क्षेत्र में रहने वाला मयूर जैन का शव झील में मिला है ,गुरुवार को उनकी ई बाइक एलिवेटेड कॉरिडोर पर खड़ी मिली थी मयूर मेडिकल स्टोर चलाता था और उस पर कर्ज भी था जिससे पारिवारिक स्थिति बिगड़ गई थी गोपालगंज पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।