जालंधर। नॉर्थ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं पंजाब सरकार ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जालंधर नार्थ केडी भंडारी कल सुबह 9:00 बजे अपने चुनावी दफ्तर दीनदयाल उपाध्याय नगर का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ करेंगे।

मौजूदा समीकरण के अनुसार अब तक के चुनावी दंगल में जालंधर नार्थ में केडी भंडारी सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभर रहे हैं। जिसका खास कारण पिछले 5 साल के दौरान और खास तौर पर करोना के समय में भंडारी द्वारा लगातार लोगों के साथ जारी रखा जनसंपर्क है।

 

दूसरा इलाके के लोग केडी भंडारी द्वारा उनके 10 साल के कार्यकाल को भी याद करते हैं। जिस दौरान उन्होंने जहां रिकॉर्ड विकास करवाया वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के हर वर्ग को मान सत्कार दिया। इस बार चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने केडी भंडारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

भंडारी कल सुबह अपने चुनावी दफ्तर से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की विनती की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।