जम्मू : कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में सेना के 14 RR के कैंप में आतंकी हमला हुआ है. तीन से चार आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग की है. मौके पर ड्यूटी दे रहे अलर्ट जवान ने भी फायरिंग की है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. इलाके में आतंकियों की तलाश जारी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका हैं. जिनकी तलाश में सेना जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार प्रवासी मजदूरों और सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तीन बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं गत दिवस भी आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था. यह आतंकी हमला बगगाम में हुआ. आतंकियों ने गत दिवस को 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी. दोनों घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
20 साल का उस्मान मलिक और 25 साल का सूफियान सहारनपुर के उतर प्रदेश रहने वाले हैं.उस्मान के हाथ और सूफियान के पैर में गोली लगी है. दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि इससे पहले सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि सीमा पार स्थित आतंकी शिविरों में 50 से अधिक आतंकवादी मौजूद हैं जो जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं. अधिकारी ने कहा था कि सेना इस चुनौती के प्रति पूरी तरह सतर्क है और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करेगी.