नई दिल्ली :कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। राज्य के हालिया घटनाक्रम के अनुसार, कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धारमैया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने अपनी इच्छा से यह इस्तीफा सौंपा है।इससे पहले कर्नाटक के मंत्री एवं निर्दलीय विधायक एच. नागेश ने सोमवार को इस्तीफा दिया और एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेकर राज्य में सत्तारूढ़ जद(एस)-कांग्रेस की सरकार को एक और झटका हीं, इस्तीफों से सकते में आई कांग्रेस ने विधायकों को मनाने की तत्काल कोशिश की। सरकार के संकटमोचक रहे डीके शिवकुमार ने भी विधायकों से बात की पर वे नहीं माने। दिल्ली में मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेताओं ने हालात पर चर्चा की। मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। पार्टी ने बैठक में न आने पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।