जालंधर-आज कांशी नगर,कोट सदीक में श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 में प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर लंगर लगाए गए और पुष्प की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।शोभायात्रा कोट सदीक,कांशी नगर,दशमेश नगर,गीता कॉलोनी, कोट मोहल्ला से होती हुई फिर कांशी नगर कोट सदीक में आकर समापित हुई।शोभायात्रा का स्वागत गीता कॉलोनी गोरिया कंप्लेक्स में किया गया जिसमें समाजसेवी सुभाष गोरिया,परवीन गोरिया और उनकी टीम द्वारा लंगर लगाया गया व शोभायात्रा का स्वागत किया गया।इस अवसर पर के एन भट्टी,बलबीर विर्क, अमृतपाल सहोता,अमरजीत गिल,गौरव गुप्ता,राजीव वर्मा,जगीर कौर,मिना हंस,मीनाक्षी लूथरा,डिंपल यादव,मोनिका,रितु बाला, गुरमेज कौर,कांता सदिकी,सुनीता महमी,ओमा वती, कीमती लाल काला, सतगुरु कबीर सेना पंजाब के अध्यक्ष विजय मिंटू,एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल के युवा प्रमुख बलबीर गोरिया,सनी राजपूत जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन,हरजीत कौर,ललिता भगत,अंजू हंस,भूषण भगत,शुभम सलारिया आदि भी मैजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।