डेराबस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मोलसन कुर्स नामक बियर फैक्ट्री में धमाके के कारण दो कर्मचारी झुलस गए। जख्मियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रात करीब 8.15 बजे फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर हुआ। हालांकि डेराबस्सी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी, परंतु उससे पहले ही फैक्ट्री कर्मियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।

जानकारी के मुताबिक बियर के रॉ मैटेरियल के तौर पर मौजूद जौं की पिसाई के लिए चक्की चल रही थी। उसकी मोटर हीट अप होकर ब्लास्ट कर गई। धमाके में वहां मौजूद दो कर्मचारी झुलस गए। धमाके के कारण आसपास दीवारों को भी नुकसान पहुंचा हैडेराबस्सी फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार मोटर ज्यादा हीट अप होने से धमाका हुआ। धमाके की चपेट में आकर दो वर्कर झुलस गए। धमाके के कारण आसपास की दीवारों और कांच को भी नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री के जनरल मैनेजर तरुण गर्ग के अनुसार धमाके में मामूली रूप से जख्मी दोनों का इलाज कराया जा रहा है और हादसे वाले जांच की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।