
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ प्रभात फेरिया के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में सभी की ड्यूटीया लगाई गई मीटिंग की अध्यक्षता सभा के महासचिव कुलदीप मेहता ने की इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में सुबह 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और रविवार को प्रभातफेरी का समय 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा और सभा के सभी सदस्यों की ओर से निर्णय लिया गया कि जिस घर से प्रभातफेरी निकलेगी उस घर में हम श्री श्रीमद् भागवत गीता का ग्रंथ प्रसाद के रूप में दिया जाएगा ताकि सभी इस ग्रंथ को प्रतिदिन अध्ययन कर सके और भगवान के नाम में उनकी रुचि हो और जगह-जगह प्रचार भी करें कुलदीप मेहता ने बताया कि प्रभात फेरी जो की 3 अक्टूबर से आरंभ होगी और कार्तिक पूर्णिमा तक गुरुदेव ठाकुर जी के आशीर्वाद से चलेगी जिस तरह श्री गौर हरि सिंह कीर्तन मंडल का मुख्य उद्देश्य हर जीव को भगवान के नाम में जोड़ना है इसी तरह ही प्रभात फेरी में अधिक से अधिक भक्तों को श्री चैतन्य महाप्रभु जी की वाणी गुण लीला से जोड़ने का भरपूर सभा की ओर से प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर आकाश मल्होत्रा,सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, विपुल सिसोदिया, जगन्नाथ प्रभु, तापस प्रभु, बॉबी मेहता, राकेश मग्गो, गोबिंद शर्मा,मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, जतिन नागपाल आदि के साथ साथ सभी मेंबर्स मौजूद रहे