
फगवाड़ा 01 जुलाई (शिव कौड़ा) जिला भाषा अधिकारी, कपूरथला ने सूचित किया है कि निदेशक, भाषा विभाग पंजाब पटियाला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025 जो कि अगस्त 2025 माह में करवाई जानी है, इस प्रतियोगिता के लिए अपने संस्थान के विद्यार्थियों की प्रविष्टियां 05-07-2025 तक कार्यालय में भिजवाएं। प्रस्ताव भेजने के लिए संस्था का नाम, विद्यार्थी का नाम, माता/पिता का नाम, किए जा रहे कोर्स/ग्रुप का नाम, जन्मतिथि, संपर्क नंबर आदि लिखित रूप में अपनी संस्था से सत्यापित करवाकर 05/07/2025 तक जिला भाषा कार्यालय, कपूरथला में जमा करवाएं। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के लिए श्रेणी (ए) आठवीं कक्षा तक, श्रेणी (बी) नौवीं से बारहवीं तक और श्रेणी (सी) बीए/बीकॉम/बीएससी/और बीसीए (स्नातक) तक के लिए प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। एक संस्था प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम दो विद्यार्थियों को भेज सकती है। इस प्रतियोगिता में प्रविष्टियां भेजने के लिए कोई शुल्क नहीं है। जो विद्यार्थी सीधे अपनी प्रविष्टियां ला रहे हैं, वे अपनी जन्मतिथि संस्था से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से पंजाबी साहित्य, धर्म, भाषा, व्यक्तित्व, संस्कृति, इतिहास और भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रतियोगिता जिला स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिले में प्रथम आने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता लिखित रूप में होगी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मौखिक और व्यक्तिगत रूप में होगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को भाषा विभाग की ओर से नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं नमूना पुस्तिका जिला भाषा कार्यालय, कमरा नंबर 404, जिला प्रशासनिक परिसर, कपूरथला से प्राप्त की जा सकती है। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध है कि वे अपने विद्यार्थियों की इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें। संस्था यह प्रस्ताव तैयार करके इस कार्यालय की ईमेल [email protected] पर या कार्यालय क्लर्क श्री मनीष कुमार को मोबाइल नंबर 64840-61290 पर व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से भेज सकती है।