रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर एक बार फिर से वाहनाें की रफ्तार थम गई है। बता दें कि निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबे के गिरने से मार्ग वीरवार को फिर से अवरुद्ध हो गया है। हालांकि बुधवार को भी मार्ग अवरुद्ध हो गया था परंतु कुछ देर में इसे खोल दिया गया था, लेकिन देर शाम को फिर से पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है, जिससे रामपुर से किन्नौर तथा किन्नौर से रामपुर की तरफ आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। मार्ग के दोनों तरफ छोटे व बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हुई हैं। हालांकि एनएच प्राधिकरण की तरफ से वीरवार सुबह ही मार्ग की बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है परंतु वहां पर बारिश तथा पहाड़ी से मलबा तथा पत्थरों के गिरने के कारण कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं, ऐसे में मार्ग के शाम तक खुलने की संभावना है। बता दें कि बुधवार को भी मार्ग को बहाल करने में लगी एलएनटी मशीन पत्थरों की चपेट में आ गई थी, जिससे मशीन को नुक्सान हुआ था जबकि ऑप्रेटर सुरक्षित बच गया था। निगुलसरी स्लाइडिंग पॉइंट पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है तथा प्रशासन द्वारा भी लोगों से एहतियात बरतने के साथ-साथ जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील की जा रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।