a major accident was averted during the farmers  movement

फगवाड़ा: फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे नंबर 1 से गुजर रहे भारतीय सेना का एक बड़ा ट्रक तकनीकी खराबी के कारण अचानक बेकाबू होकर फगवाड़ा पुलिस द्वारा मौके पर लगाए गए बैरिकेड्स से टकरा गया और देखते ही देखते किसानों द्वारा धरना स्थल के बेहद करीब खड़ी एक ट्राली जिसमें एसी लगा हुआ था से जा टकराया और वहीं पर पुलिस द्वारा खडे़ किए गए पानी की बौछारों वाले वाहन से टकरा गया।

किसानों ने बताया कि यदि किसी कारणवंश मौके पर ट्राली और पुलिस का वाहन न होता तो बेकाबू सेना का ट्रक धरने पर बैठे किसानों तक पहुंच जाता जिससे धरने पर बैठे किसान इसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने बताया कि हादसे पश्चात ट्राली में लगे एसी सहित सेना का ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसी मध्य फगवाड़ा में लगातार 19वें दिन किसानों द्वारा गन्ना मिल की तरफ अपनी बकाया राशी को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरने को जारी रख आप सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। हालांकि पूर्व की भांति ही किसानों द्वारा नैश्नल हाइवे नंबर:1 सहित यहां की सर्विस सड़कों आदि पर कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं किया जिससे फगवाड़ा में ट्रैफिक यातायात रूटीन की भांति ही चलता रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।