जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने किसान को मौत के घाट उतार कर उसकी बाइक नदी में फेंक दी। किसान का शव खेत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी की है, जहां किसान रविंद्र पटेल का शव खेत में मिला है।
उसके ही साथियों शिवम भूमिया व आनंद भूमिया ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान तीनों में झगड़ा हो गया था। तीनों बैठकर शारब पी रहे थे, तभी विवाद इतना बढ़ा कि दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।