जालंधर : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज मुल्लांपुर दाखा शहर 10 से 4 बजे तक पूरी तरह से बंद है। अगर कोई दुकानदार दुकान खोलने की कोशिश करता है तो किसान नेता उसे बंद करा देते हैं।
शहर और आसपास के गांवों में यातायात पूरी तरह से बंद है और जगराओं रोड पर किसानों ने सड़क पर धरना देकर जीटी रोड को जाम कर दिया है। किसानों ने गुडे टोल प्लाजा पर धरना दिया है और यह धरना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, किसान द्वारा आज भारत बंद का असर पंजाब के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार जिला जालंधर के पीएपी चौक, पेपसी फैक्ट्री के पास फिल्लौर (जीटी रोड), गांव अल्लोवाल (नकोदर मोगा हाईवे), जंग-ए-आजादी के सामने करतापुर, किशनगढ़ चौक आदमपुर, नहर पुल फुर्दपुर आदमपुर बंद रहेगा।उधर, लोहियां शहर पूरी तरह से बंद है। लोहियां मेन बाजार, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौंक मार्केट, शहीद उधम सिंह चौंक मार्केट, विश्कर्मण मार्केट और टी-प्वाइंट पूरी तरह से बंद रहे। जबकि लोहियां-मलसियां रोड और लोहियां-मक्खू रोड पूरी तरह से जाम हो गया। यहां तक कि हलवाइयों की दुकानें भी बंद हो गईं। सहकारी समितियां भी बंद हैं जबकि सभी सरकारी संस्थान खुले थे। बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया है,