
जालंधर, 28 सितम्बर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत शहीदे आजम भगत सिंह, के जन्म दिवस को समर्पित शहीदों की धरती पंजाब को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संकल्प दिवस के रूप में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए उसी कड़ी में आज किशनपुरा लाला हंसराज स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने भगत सिंह, के चित्र पर संकलप लिया की शहीदों के पदचिन्हों पर चल कर पंजाब की धरती को नशा मुक्त व भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने के लिया अपना अपना योगदान देने हेतु संकलप लिया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की युवा शक्ति उसकी रीड होती है क्योंकि युवा का चिंतन कार्य हमेशा सकारात्मक होता है वह किसी भी अवरोध की चिंता नहीं करते बस केवल आवश्यकता है उनको दिशा दिखाने की। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेश वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ऐसे कार्यक्रम इसीलिए करता है कि देश की युवा पीढ़ी को पता चल सके की कैसे कैसे महान क्रांतिकारियों ने भारत माता को आजाद करने के लिए कितने कितने कष्ट झेले हैं और कहां की आज का युवा ऐसे महान क्रांतिकारियों के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर नवीन भल्ला lने कहां की पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा यह जो चलाई मुहिम है यह एक अच्छा कदम है ऐसे कार्य वही लोग कर सकते हैं जिसे मातृभूमि से प्यार हो। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, गुरमीत कौर, नवदीप कौर शीतल शर्मा रजनी देवी डिंपल संजय कुमार संजय कुमार शम्म शर्मा, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे ।
कैप्शन : भगत सिंह के चित्र पर श्रदासुमन अर्पित करते हुए किशनलाल शर्मा व स्कूल के बच्चे। ( )