जंलधर : (नितिन कौड़ा)  कहते हैं कि प्रतिभा को जब भी मौका मिलता है वह दुनिया को अपना कायल बना देती है, बस प्रतिभा को एक मौका मिलना चाहिए। ऐसी ही प्रतिभा है जालंधर का कुणाल सलोतरा। कुणाल सलोत्रा एक रैपर हैं। आज पंजाब प्रैस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुणाल सलोत्रा ने बताया कि उनके पिता का नाम राकेश सलोत्रा और माता का नाम सोनिया सलोत्रा है। कुणाल को बचपन से ही रैपिंग (सिंगिंग) का शौक था। छठी कक्षा से ही कुणाल ने रैपिंग शुरू की और स्कूल में कक्षा में अकेले बैठ कर रैपिंग करता था। मेरा शौक कब मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। एक बार कुणाल क्लास में रैपिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक क्लास टीचर ने उन्हें रैपिंग करते देखा। टीचर को कुणाल का रैप बहुत पसंद आया और उन्होंने ये बात कुणाल के पापा राकेश सलोत्रा को बताई। राकेश ने कुणाल को इसी संगीत की दुनिया में ही अपने बेटे को धाक जमाने के लिए प्रेरित किया। पिता से प्रेरणा लेकर मैं आगे बढ़ा और दिन-रात मेहनत करने लगा। परिवार आर्थिक रूप से अधिक मजबूत नहीं है इसलिए मुझे हर कदम सोच समझकर उठाना था। मैंने पढ़ाई के साथ-साथ रैपिंग व सिंगिंग शुरू की। धीरे-धीरे मेरी मेहनत सफल होती गई और अब मैं इस मुकाम पर पहुंच चुका हुं कि सात अगस्त,२०१९ को यू ट्यूब चैनल जस रिकाड्र्स पर मेरा पहला गाना मेरे सोहणया आ रहा है। मुझेे पूरी उम्मीद है कि मेरा गाना लोगों को पसंद आएगा। मैं सभी मीडिया कर्मियों से अनुरोध करता हूं कि संगीत के दुनिया में जो सफर मैंने शुरू किया है उस सफर में मेरा साथ दें ताकि मैं मंजिल पा सकूं। कुणाल ने हिन्दू सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास की है और बीए खालसा कालेज, अमृतसर से करनी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।