
जालंधर: जालंधर में आवारा कुत्तों का खौफ इतना बढ़ गया है कि अब इंसानों को भी अदालतों का चक्कर लगाने पढ़ेंगे कुत्तों द्वारा काटने पर
गत दिवस फतेहपुर निवासी नवीन कुमार सोनी जो कि एक आर्किटेक्ट है सुबह सवेरे अपने काम से आ रहा था कि मोहल्ले में कुछ आवारा कुत्तों ने उन पर एकदम हमला कर दिया जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर गया और कुत्तों ने उनकी दोनों टांगों को बुरी तरह से काट खाया यह घटना माता चिंतपूर्णी मंदिर फतेहपुर और पप्पी स्वीट के नजदीक हुई है इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल में जाकर अपनी चिकित्सा उपचार करवाया और और इंजेक्शन लगवाए उन्होंने आज ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर गौतम जैन और हेल्थ ऑफीसर डॉक्टर श्री कृष्ण को अपने वकील द्वारा 500000 का आज नोटिस भेजा है