फगवाड़ा 30 जुलाई (शिव कौड़ा)  :फोटोग्राफर्ज वैलफेयर क्लब रजि. फगवाड़ा की जनरल बैठक वसंत प्लाजा गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान कुलदीप सिंह मान ने की। बैठक के दौरान समूह सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह जसवाल को आगामी दो वर्ष के लिये क्लब का प्रधान नियुक्त करते हुए कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार दिये। नवनियुक्त प्रधान को फूलमालाएं पहना कर शुभकामनाएं दी गई। कुलदीप सिंह जसवाल ने प्रधान पद का दायित्व सौंपने के लिये सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वे फोटोग्राफर्ज की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे और उनके अधिकारों की पूर्ण तौर पर रक्षा की जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी सम्मानित सदस्यों की सहमती से शीघ्र कार्यकारिणी का गठन करने की बात भी कही। ज्ञात रहे कि कुलदीप सिंह जसवाल पहले भी अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल चुके हैं। उनकी बेहतरीन सेवाओं और क्लब के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए दूसरी बार उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है। इस अवसर पर बिंदर, परमिंदर सिंह, हरिंदर सिंह, गगनदीप, रोशन लाल, दविंदर सिंह, जसवीर कुमार, हरभजन सिंह, अनिल कुमार, गुरमीत सिंह, राजिंदर कुमार, रोहित मेहरा, दलजीत सिंह, जतिंदर सिंह टिंकू, सोनू, विजय कुमार, प्रदीप, दीपक, नरेश, राकेश, गुरध्यान, अमित, अशोक कुमार, सतपाल, लवली, करणदीप, हैप्पी घुम्मन, राकेश कुमार कटारिया, बलविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।