संजय कालिया जालंधर (पंजाब) :कार्तिकमास तथा श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्यदेव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के शतवार्षिकी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री चैतन्य गौड़ीय मठ आश्रित सेवकों द्वारा गुलमर्ग कॉलोनी,होशियारपुर रोड से रितेश शर्मा के घर से प्रभात फेरी निकली जिसकी शुरुआत ,वृन्दाबन चंद्र दास प्रभु ,सनातन दास प्रभु ,रोहिनिनन्दन दास प्रभु ने गुरु वंदना,वैष्णव बन्दना, द्वारा की गई ।इस प्रभात फेरी का नेतृत्व चैतन्य महाप्रभु के प्रकट स्थान श्रीमायापुर धाम पश्चिम बंगाल से पधारे वैष्णव संत त्रिदंडी स्वामी 108 श्रील भक्ति पारंगत सन्यासी महाराज जी ने करते हुए कहा की अष्ट प्रहरीय भगवान कृष्ण की लीलाओ को कार्तिक मास में याद करना चाहिए।शिक्षाष्टक के द्वितीय श्लोक का अनुवाद करते हुए महाराज जी ने कहा कि भगवान के अनेक नाम कृष्ण,दामोदर,मधुसूदन,केशव,घनश्याम,श्यामसुंदर आदि मे सारी शक्ति समाहित है लेकिन कलियुग जीवो का दुर्भागय है कि उनका नाम मे अनुराग नही होता।निरंतर शुद्ध वैष्णव संग,सेवा परायणता तथा विशुद्ध संकीर्तन द्वारा भगवननाम मे रूचि होगी तथा भगवान के नाम रूप,गुण, लीला,पर्रिकर,धाम आदि के जीव को दर्शन भी हो सकते है। कुलदीप मेहता ने दामोदर अष्टक पाठ तथा याम कीर्तन किया।रवि कुमार ने ‘हरिनाम सदा सुखदाई,पैसा लगे न पाई,राधे राधे गोबिंद,गोबिंद राधे,तथा अरुण प्रभु ने कृष्ण गोबिंद,गोबिंद,हे गोपाल नंद लाल तथा महामंत्र संकीर्तन पर सबको नृत्य करने पर विवश कर दिया।
प्रभात फेरी का सुशील कौशल,सत्यानंद,संजय जैसवाल,नागेंद्र शर्मा,नरिंदर कालिया,अश्विनी कालिया ने अपने घरों में पुष्प मालाओ से स्वागत किया।
इससे पहले गोबिंदगढ़ में निकली प्रभात फेरी का हनी कौड़ा ,मधु कौड़ा,रजनीश, ढींगरा जी, रामपाल,ममता,दीपशिखा,उषा माता मंदिर के प्रमुख राम शर्मा,रीतू शर्मा, स्त्री सत्संग सभा कुटिया मंदिर के सेवको तथा श्री गोपीनाथ गौड़ीय मठ द्वारा संचालित श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोबिंद मंदिर ,रेलवे रोड के प्रमुख सेवक यशोदानंदन ब्रह्मचारी,वासुदेव दास,पुजारी घनश्याम दास द्वारा महाराज जी तथा प्रभात फेरी का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया।
20.10.24 की प्रभात फेरी बलबीर सिंह होशियारपुर रोड,21.10.24 को सुमित कालिया ,अम्बिका कॉलोनी,22.10.24 को गोपी जी ग्रीन कॉलोनी बॉम्बे नगर, 23.10.24 को अंजू गांधी,चंदन नगर
के घरों से प्रारंभ होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।