नई दिल्लीः कोरोना जैसी महामारी से अभी देश पूरी तरह से उभरा भी नहीं है कि नये वायरस ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है, जिस कारण हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने लोगों को ब्लैक फंगस से बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं, जिसके तहत वीरवार को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से प्रयासों से राहत भरी खबर सामने आई है जिसके तहत ब्लैक फंगस के उपचार के लिए टीका अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा।

जानकारी अनुसार ब्लैक फंगस के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाले टीका अभी तक बाजार में 7000 रुपए में मिलता था, लेकिन ये अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा। अभी तक भारत में टीके का एक ही कंपनी उत्पादन कर रही थी लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों के बाद महाराष्ट्र के वर्धा में एक और कंपनी ने टीका किया है और उसकी लागत भी बहुत कम है। सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होने जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों के बाद वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार किया है। अबतक इस टीके का भारत में एक ही कंपनी उत्पादन कर रही थी लेकिन अब एक और कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाएगी और जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।