नई दिल्ली  : देश की राजनीति में एक बार फिर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ जुमले की एंट्री हुई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है कि और कहा है कि इस वक्त देश में केंद्र की सत्ता में टुकड़े-टुकड़े गैंग काबिज हैउनका यह ट्वीट बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया है।

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तुषार गांधी केंद्र भी सरकार द्वारा लाए गए इस नागरिकता संशोधन कानून का भी विरोध कर चुके हैं। उन्होंने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में भी शिरकत की थी।

बता दें कि तुषार गांधी अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं। तुषार गांधी ने इस पर ट्वीट कर कहा था कि ‘यदि गांधी की हत्या के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में की जाती है, तो फैसला होता कि नाथूराम गोडसे हत्यारा है, लेकिन वह देशभक्त भी है।’

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।