*जालंधर, 14 नवंबर 2024।* भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर में 16 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल योजना के तहत कायाकल्प करने की केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। रिंकू ने कहा है कि केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना से जालंधर के 16 समेत पंजाब में 233 स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है।
सुशील रिंकू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूल योजना के तहत जालंधर के 16 स्कूलों को आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें बिल्डिंग बनाने से लेकर लेकर स्टडी के लिए हर तरह की सुविधाएं केंद्र सरकार के फंड से मुहैया कराई जाएगी।
सुशील रिंकू ने बताया कि जालंधर में आदमपुर के खुर्दपुर में सरकारी सैकेंडरी स्कूल, भोगपुर का रोहजारी सरकारी स्कूल और सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जालंधर में रंधावा मसंदा और जमसेर के सरकारी स्कूल, बस्ती दानिशमंदा का सरकारी स्कूल, मेहतपुर व आदरमान में सरकारी स्कूल, नकोदर में सरकारी स्कूल, नूरमहल में तलवन सरकारी स्कूल, फिल्लौर में असौर सरकारी स्कूल, रुड़का कलां में जंडिलाया सरकारी स्कूल, शाहकोट में मलसियां सरकारी स्कूल, शाहकोट सरकारी स्कूल शामिल हैं।
रिंकू ने बताया कि इन स्कूलों में शिक्षण संबंधी सभी जरूरों का काम केंद्र सरकार की फंड से होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार करोड़ों रुपए फंड जारी कर रही है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।