
जालंधर/
भारतीय जनता पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता व जालंधर लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बढ़ते सड़क हादसे और उनमें हर साल हो रही हजारों बच्चों की मौतों पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश भर के स्कूलों में यातायात सुरक्षा अभियान शुरू करने की घोषण को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे देश के प्रत्येक स्कूल में यातायात सुरक्षा से जुड़ी विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी और इसमें बच्चों को यातायात से जुड़े नियमों की सीख जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि सड़क पर चलने के दौरान उन्हें इन नियमों का किस तरह से पालन करना चाहिए। केंद्र सरकार ने जहाँ सभी राज्यों से सुरक्षित स्कूल मुहिम शुरू करने के लिए कहा है, वहीँ स्कूलों के आसपास के पूरे क्षेत्र को सेफ स्कूल जोन घोषित करने और स्कूली बसों व वैन को कड़े सुरक्षा मानकों से लैस करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों सरकारों को तो जो काम करने चाहिए वो करने ही चाहिए, लेकिन मैं मां-बाप से गुजारिश करता हूं, अपने बच्चों को चाहे दो पहिया चलाते हों या चार पहिया चलाते हों, सेफ्टी की जितनी बातें है, उस पर जरूर ध्यान देने का माहौल अपने-अपने परिवारों में भी बढ़ाना चाहिए। श्री रिंकू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।