जालंधर: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनोमस कॉलेज, जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश की बीए ऑनर्स इंग्लिश सेमेस्टर दूसरा की छात्राओं ने अपने शानदार परीक्षा नतीजे से विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत एलान किए इस कक्षा के नतीजे में अवांशिका ने 321/ 400 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही इसी कक्षा की छात्रा रिंचन 310/400 अंकों के साथ दूसरे और दीपिका ठाकुर 275/400 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने शानदार परीक्षा नतीजे के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए अंग्रेजी विभाग अध्यक्षा डॉ मधुमीत और सभी स्टाफ मेंबर्स द्वारा छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए किए जाते यत्नो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केएमवी में हमेशा छात्राओं को उचित शिक्षा देने के साथ-साथ उनके लिए कुछ ना कुछ नया सीखने रहने के लिए एकसार्थक माहौल पैदा करने के लिए यतन किए जाते हैं ।