जालंधर : नारी शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनोमस कॉलेज, जालंधर में ग्लोबल पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन इन कोविड-19 टाइम्स: चैलेंजिस एंड अपॉर्चुनिटीस विषय पर सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव का सफलतापूर्वक ऑनलाइन आगाज किया गया। वर्चुअल मंच पर ज्योति प्रज्ज्वलन और गायत्री मंत्र की धुनों के साथ शुरू हुए इस कॉन्क्लेव के पहले सेशन में डॉ मारिया जलतेवा, डायरेक्टर ऑफ ई एस एल, बोस्टन यूनिवर्सिटी और डॉ मालविका शेट्टी, लेक्चरर, लिंग्विस्टिकस एंड राइटिंग, बोस्टन यूनिवर्सिटी ने खास तौर पर शिरकत करते हुए टीचिंग एंड लर्निंग इन रिमोट एनवायरमेंट विषय पर अपने विचार सभी प्रतिभागियों के साथ सांझे किए। सेशन के दौरान वक्ताओं ने कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हुए इस महामारी काल दौरान टेक्नोलॉजी के विभिन्न रूपों और विभिन्न विधियों के इस्तेमाल के साथ वर्चुअल क्लासेस से मौजूदा शिक्षा प्रणाली की तरफ ध्यान केंद्रित किया। डॉ मालविका शेट्टी ने इस अवसर पर ऑनलाइन क्लासेस से  संबंधीत अपने अनुभव को साझा करते हुए ऑनलाइन क्लासेस के लिए विभिन्न मंचो पर रोशनी डालने के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों को विकिपीडिया के लिए लिखने के लिए दिए जाते उत्साह के बारे में बताया। डॉ मारिया ने विषय से  संबंधीत अपने विचार पेश करते हुए कोरोना महामारी की इस गंभीर स्थिति में ऑनलाइन क्लासेस के साथ विद्यार्थियों और अध्यापकों की आपसी नजदीकी में आए बदलाव और इसके भविष्य के बारे मे विस्तार सहित चर्चा की। इसके अलावा विद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने इस सेशन में हिस्सा लेते हुए शिक्षा प्रणाली से संबंधित अपने कई सवालों के जवाब पूरे  विस्तार के साथ मेहमानों से प्राप्त किए। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि अपनी छात्राओं को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध संस्था केएमवी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामो का आयोजन करता रहता है। इस बार भी यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव कोविड-19 की स्थिति में शिक्षा के साथ संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आधारित एक नज़रिया प्रदान करेगी। केएमवी उन शिक्षा संस्थाओं में से एक है जिन्होंने टीचिंग के मद्देनज़र पूर्ण सहजता के साथ डिजिटल तकनीक अनुसार शिक्षा के ढांचे को चलाना शुरु किया है। इसके साथ ही मौजूदा स्थिति में उच्च कोटि की शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कई नए ढंग तरीकों पर संस्था द्वारा काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस कॉन्क्लेव के दूसरे दिन यूएसए, यूरोप, और एशिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीओं से माहिर और प्रसिद्ध हस्तियां शिरकत करेंगी। पहले सेशन में डॉ मधुमीत, अध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग ने सूत्रधार की भूमिका निभाई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।