kedarnath yatra helicopter landing pilot helicopter emergency landing

  केदारनाथ यात्रा के दौरान पायलट समेत सात लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार तड़के उत्तराखंड के केदारनाथ में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक अधिकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर हिमालय मंदिर के पास हेलीपैड से कुछ मीटर की दूरी पर उतरा। अधिकारी ने पुष्टि की कि पायलट समेत विमान में सवार सभी सात लोग सुरक्षित हैं।  हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से कई तीर्थ यात्रियों की जान बच सकी।दरअअसल क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था जिसके चलते यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो भी सामने आया है। हेलीकॉप्टर की हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।