
फगवाड़ा 21 सितंबर (शिव कौड़ा) वरिष्ठ भाजपा नेता और शहर के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने बताया कि माननीय केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशानुसार नैशनल हाईवे अथारिटी की तरफ से फगवाड़ा के नैशनल हाईवे पर खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाया जा रहा है और जीटी रोड पर दोनों तरफ की सर्विस लेन का पैच वर्क भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और फगवाड़ा वासियों को खराब लाईटों तथा सर्विस लेन की दुर्दशा से होने वाली परेशानी से अवगत करवाया था। जिसके बाद उन्होंने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये और यह कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि बाईपास रोड से होशियारपुर को जोडऩे वाली सडक़ को फोर लेन करने का काम जल्दी शुरु होगा और केन्दीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आदेश पर फगवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है।