दिनांक 23 जुलाई 2025 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में चल रही केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्रों ने निशानेबाजी, वॉलीबॉल, खो-खो और हैंडबॉल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ी अपने-अपने संभाग को अगले दौर में पहुँचाने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं और सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं।

हैंडबॉल अंडर-17 क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में देहरादून ने चंडीगढ़ को 6-9 से,दिल्ली ने जबलपुर को 15-11 से और पटना ने एर्नाकुलम को 15-11 से हराया।

वॉलीबॉल अंडर -14 के लीग मुकाबलों में रांची ने चंडीगढ़ को 2-1, अहमदाबाद ने लखनऊ को 2-1 और हैदराबाद ने चेन्नई को 2-1,रोमांचक मुकाबलों में 2-1 से हराया।

अंडर-17 वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में वाराणसी ने मुम्बई को 2-0,चंडीगढ़ ने बेंगलुरु को 2-1,रांची ने भुवनेश्वर को 2-0 और लखनऊ ने गुरुग्राम को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।

भारत के पारंपरिक खेल खो-खो में भी जोश और चपलता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।अंडर-17 प्री – क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेंगलुरु ने पटना को 13-07 से पराजित किया ।

‘खेल में सफलता केवल उन लोगों के लिए होती है, जो हर असफलता के बाद भी उठ खड़े होते हैं।”

जीवन में कठिन संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और हुनर का लोहा मनवाया । प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबलों को देख दर्शक काफी उत्साहित हुए |

दर्शकों की उपस्थिति और उनका उत्साह खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रहा । माननीय श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त, चंडीगढ़ संभाग ने कहा, “हम सभी आगामी दिनों में होने वाले रोमांचक मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक अद्वितीय अनुभव साबित हो रही है, जहाँ हर दिन नए-नए रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। श्री करमबीर सिंह, प्राचार्य, के. वि. क्रमांक-1 पठानकोट और श्री शशि कांत प्राचार्य, के. वि. क्रमांक-4 जालंधर ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्थाओं की निगरानी की और आयोजन टीम की सराहना की।

आयोजकों ने सभी दर्शकों और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का उत्साह बना रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।