केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर भारत में रहने वाले हरेक नागरिक चाहे वो बच्चा , बर्जुग यां फिर जवान हो सबके लिए कोई न कोई स्कीम निकालते रहते हैं जिससे कि उनके जीवन में किसी भी प्रकार की रुकावट पैदा ना हो अब की केन्द्र सरकार ने 70 वर्ष को पार कर चुके व्यक्ति के लिए आयुषमान कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है जिसके तहत इस उम्र में आकर अगर वो अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं तो उसको इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी कड़ी के तहत आज जालन्धर भाजपा की आईटी सैल की अध्यक्ष दीपाली बागड़िया तथा उनकी टीम द्वारा जवाला नगर मकसुदा में एक विशेष कैम्प लगाया गया यहाँ इलाके में रहने वाले बर्जुगों के आयुषमान कार्ड बनाए गए कैम्प में आए लोगों ने केन्द्र सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही जनता की हितेशी रही है इस मौके पर उनके साथ अनिल शर्मा सह संयोजक , संदीप महाजन मंडल आईटी इंचार्ज तथा अन्य सदस्य मौजूद थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।