केन्द्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयू वाले हरेक नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य किया है उसी के तहत हर राज्य , हर जिले में कैम्प लगाकर बर्जुगो के कार्ड बनाए जा रहे हैं जालन्धर महानगर में पड़ते मास्टर तारा सिंह नगर के शिव मंदिर में आईटी सैल की अध्यक्ष दीपाली बागड़िया की अध्यक्षता में आएसएस के सहयोग से कैम्प लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में इलाका में रहने वाले बर्जुगो ने पहुँच कर इस कैम्प का फायदा उठाया इस मौके पर बीजेपी द्वारा शुरू किया सदस्यता अभियान को भी साथ चलाया गया दीपाली बागड़िया ने कहा कि कहीं ना कहीं जनता बीजेपी तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देखते हुए एक बार पूर्ण रूप से पूरे भारत के हर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती देखना चाहती है और जनता का यह सपना बहुत जल्द पूरा होगा इस मौके पर गौरव कुकरेजा , शशि चोपड़ा , पवन कुमार गर्ग , किशन लाल , सुनील शास्त्री , कमल भल्ला , रमन गुप्ता , रीटा चोपड़ा , सुक्रिता त्रेहन तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।