होशियरपुर : पंजाब के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल को जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में जालंधर वेस्ट के विधायक तथा केबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत ने डॉ इशांक चब्बेवाल के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लिया और क्षेत्र के लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने मतदाताओं से कहा कि होशियारपुर के सांसद डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल और डॉक्टर इशांक कुमार चब्बेवाल इस क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इशांक चब्बेवाल एक डॉक्टर हैं और लम्बे समय से जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। डॉ इशांक हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ रहते हैं उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत मेहनत की है। ऐसे में डॉ इशांक का यहां से विधायक बनने का मतलब विकसित चब्बेवाल की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के पास डॉ इशांक जैसा उम्मीदवार नहीं है जो बेदाग, बुद्धिमान, राजनैतिक तौर पर अनुभवी, मिलनसार और इस क्षेत्र के लिए पूरी तरह समर्पित हो। उन्होंने मतदादओं को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव आपके क्षेत्र का भविष्य कैसे उज्वल होगा इसकी गारंटी लेने का चुनाव है। आपका एक-एक वोट चब्बेवाल की दशा और दिशा तय करेगा।
मोहिंदर भगत ने कहा कि चब्बेवाल में जिस तरह आप को समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ है कि डॉ इशांक इस सीट को बड़े अंतर से जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे। सभी कार्यकर्ता डॉ इशांक की सुनिश्चित जीत के बावजूद युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार का अभियान जारी रखें और डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क में कोई कसर न छोड़ी जाए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।