
जालंधर : श्री बावा लाल दयाल आश्रम दिलबाग नगर बस्ती गुजां जालंधर में श्री श्री 1008 महंत गंगा दास जी महाराज बैरागी साकेत वासी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में चल रही साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने हाजरी लगवाई तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आश्रम के पीठाधीश्वर श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत केशव दास जी महाराज ने मोहिंदर भगत को सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि कलयुग में मानव की मुक्ति का आसान माध्यम है श्रीमद् भागवत कथा।
कथा व्यास श्री दामाकिंकर जी ने आज भागवत कथा को आरती के साथ विश्राम दिया गया।
इस अवसर पर मंच पर श्री श्री महाकालेश्वर महंत केशव दास जी महाराज,महंत पवन कुमार दास जी महाराज रुडकां खूर्द गोराया वाले,महंत पवन कुमार दास जी महाराज होशियारपुर वाले,बाल कृष्ण शास्त्री जी महाराज,गौ सेवक चंद्र कांत जी एवं अन्य संत महापुरुष मंच पर विराजमान थे।