
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि 22-03-2025 शाम 07:00 बजे को के.एम.वी. की गौरवशाली विरासत के 140वें वर्ष के उत्सव के अंतर्गत बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-25 का आयोजन करवाया जा रहा है. सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते इस फैशन फिएस्टा में सृजनात्मकता, सुंदरता एवं आकर्षक रंगों का संयोजन छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों पर देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के 500 से भी अधिक मॉडलज़ एवं डिज़ाइनर्स दिन-रात पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय की यह वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सर की गई है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का यह मेगा इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को एक शानदार मंच प्रदान करते इस फैशन शो में विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट इन डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा बेहद गंभीर प्रयत्न किए जा रहे हैं. उभर रहे डिज़ाइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व स्तरीय डिज़ाइंस को प्रदर्शित करते परिधानों का आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर विशेष प्रस्तुति देंगी. शानदार शाम के दौरान, केएमवी की छात्राएँ विभिन्न पारंपरिक परिधान, भारत की कहानी: फैशन स्टोरी – विरासत से आधुनिकता तक, राजसी राजस्थान: कहानी फिर से परिभाषित, अविश्वसनीय कलाकारी: ब्लूम एक्स्ट्राऑर्डिनैर, युवा दस्ते का अंदाज़, बोहो बंजारा स्वैग, बनारसी बुनाई: हमारे देश की विरासत को समर्पित विरासत का उत्सव आदि, शो के 06 राउंड के दौरान प्रस्तुत करेंगी। मैडम प्रिंसिपल ने फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत तथा समूह प्राध्यापकों सहित उभरते हुए सभी डिज़ाइनर्स एंव मॉडल्स को मुबारकबाद देते हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों को इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.