जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) के पोस्ट ग्रैजुऐट डिपार्टमैंट आफ फाईन आर्टस की एम.ए. फाईन आर्टस समैस्टर दूसरा की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। आटोनॉमस स्टेटस के अंतर्गत ली गई इन परीक्षाओं में गुरदीप कौर ने 324/4०० अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कमाक्षी गोयल 297/4०० अंकों के साथ दूसरे और कीर्ती 295/4०० अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्राओं एवं फाईन आर्टस विभाग को मुबारकबाद देते हुए कहा कि विद्यालय को प्राप्त आटोनॉमस स्टेटस के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली एवं परीक्षाओं में किए गए गुणवत्ता पूर्ण सुधार छात्राओं के लिए फायदेमंद है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।