जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार) की खिलाडिय़ों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए फिरोज़पुर में आयोजित पंजाब स्टेट ताईक्वांडों चैंपियनशिप में कई मैडल जीते। पिंकी ने 49 किलो (सीनियर) कैटेगिरी में गोल्ड मैडल, अमरजोत कौर, मलकीत कौर ने 58 किलो (जूनियर) और 49 किलो (जूनियर) में सिल्वर मैडल, जसविंदर कौर और सिमरजीत कौर ने 62 किलो (जूनियर) और 51 किलो (सीनियर) कैटागिरी में सिल्वर और तानियाप्रीत, कर्णदीप कौर ने 62 किलो (सीनियर) में ब्रांज़ मैडल जीता। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन खिलाडिय़ों और फिज़ीकल ऐजुकेशन विभाग के अध्यापक श्रीमति आशू बजाज और डा. दविंदर सिंह को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि के.एम.वी. में खिलाडिय़ों के लिए मुफ्त शिक्षा होस्टल, मैस, और ट्रांस्पोर्ट की सुविधाएं प्रदान की जाती है। के.एम.वी. में जिमनेज़ियम, हैल्थ क्लब, स्वीमिंग पूल और शानदार ग्राउंडस की सुविधाएं खिलाडिय़ों को अपने खेल में अपना करियर बनाने में बहुत अच्छे तरीके से मदद करते हैं। इन सुविधाओं के कारण ही के.एम.वी. के खिलाड़ी ऐसी शानदार सफलता हासिल करते हैं। विजयी खिलाडिय़ों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद देते हुए मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि के.एम.वी. हमेशा ही अपने खिलाडिय़ों को सहायता प्रदान करता रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।