जालंधर :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट
ऑफ़ केमिस्ट्री की छात्राओं ने क्यूरी ग्रांट के अंतर्गत इंटर यूनिवर्सिटी/ इंटर-कॉलेज/ इंटर-
कॉलेजिएट ओपन हाउस- 2023 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को को
गौरवान्वित किया. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के केमिस्ट्री विभाग के अंतर्गत
केमिकल सोसायटी की ओर से अमेरिकन केमिकल सोसायटी तथा ज़िला शिक्षा अफसर,
अमृतसर के सहयोग से आयोजित हुए इस प्रोग्राम में केमेस्ट्री फॉर बेटर लिविंग विषय के
अंतर्गत के.एम.वी. कि छात्राओं ने क्विज़, पेपर रीडिंग, रंगोली आदि जैसी प्रतियोगिताओं में
पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में से बबनप्रीत
कौर, मानसी, रूपिंदर कौर तथा तन्वी की टीम ने इंटर कॉलेज रंगोली प्रतियोगिता में पहला
स्थान हासिल किया. इसके साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता में भी मनवीन, आकृति तथा बीनु
कुमारी की टीम पहले स्थान पर रही. इसके अलावा के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी
स्कूल की छात्राएं सुचित्रा, भानु सारदा तथा मनप्रीत ने भी इंटर स्कूल रंगोली प्रतियोगिता में
से पहला स्थान अपने नाम करवाया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के केमिस्ट्री विभाग की
18 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग तथा लैबोरेट्रीज़ का भी दौरा किया जहां
उन्होंने एन.एम.आर.,एक्स रे, क्रिस्टलोग्राफी इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें
मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित
किया और साथ ही केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू साहनी एवं समूह अध्यापकों के द्वारा
छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।