मेरा भारत महान
रविकांत उपाध्याय “गंजबासौदा मध्यप्रदेश”
ष्टड्डद्यद्य कन्या महाविद्यालय, जालंधर

के.एम.वी. की छात्राओं की यूनिवर्सिटी
परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन
बी.एस.सी. बायोटैक्नालॉजी समैस्टर-
छठा में प्राप्त की टॉप पोजीशनें
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर की छात्राओं ने
बी.एससी. बायोटैक्नालॉजी समैस्टर
छठा के परीक्षा परिणामों में
शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप
पोजीशनें प्राप्त कर विद्यालय का मान
बढ़ाया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी,
अमृतसर द्वारा घोषित किए गए परीक्षा
परिणामों में अपनी सफलता के क्रम को
बरकरार रखते हुए लिपाक्षी
अरोड़ा ने 2331/2760 अंक प्राप्त कर
दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा इस ही कक्षा
की छात्रा दिलप्रीत कौर ने मैरिट सूची
का चौथा स्थान 2251/2760 अंकों के साथ अपने
नाम करवाया। विद्यालय प्राचार्या प्रो.
अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार
सफलता पर छात्राओं को मुबारकबाद
देते हुए बताया कि भारत सरकार की
ओर से स्टार कॉलेज का स्टेटस
प्राप्त करने के साथ-साथ फिस्ट ग्रांट
प्राप्त करने वाले कन्या महाविद्यालय के
साइंस विभाग की हाई-टैक तथा आधुनिक
सुविधाओं से लैस लैबों में छात्राओं को
किताबी ज्ञान के साथ-साथ दिया जाने

वाला विषय संबंधित व्यवहारिक ज्ञान
उनके सोच-समझ के दायरे को विशाल
करते हुए उनको साइंस विषय में खोज
कार्य के लिए प्रेरित करता है।

 



Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।