भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की छात्राओं ने इंटर इंस्टीट्यूशनल आइडिया प्रतियोगिता आईडिया हैकथॉन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उपलक्ष में इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल तथा इनक्यूबेटर- टी.बी.आई., डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जालंधर के द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से लगभग 51 टीमों ने भाग लिया तथा के.एम.वी. के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं तनवीर कौर, आलिया, लक्ष्मी तथा हरलीन कौर की टीम ने अपसाइकलिंग वेस्ट इन एसथेटिक इंस्टालेशनस के अंतर्गत अपने शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए 7000 रुपए नगद धनराशि का पुरस्कार भी प्राप्त किया. टिकाऊ एवं मौजूदा समय के अनुकूल होना इस आइडिया की खास विशेषता रही क्योंकि प्रतिमा (स्टेचू ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी एंड एंपावरमेंट) को ई-वेस्ट प्लास्टिक एवं टेक्सटाइल वेस्ट से बेहद कलात्मक ढंग से तैयार कर शहर के राउंडअबाउट पर स्थापित किया गया है. यह प्रतिमा सभी नागरिकों को वायु, धरती एवं जल प्रदूषण से बचाव के लिए टिकाऊ प्रबंधन के साथ जुड़ने में मदद करती है. कन्या महा विद्यालय की टीम को आइडिया इनक्यूबेशन की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया जिसके द्वारा टीम कचरे से बने हुए टिकाऊ इंस्टॉलेशन स्थापित करने के लिए धन जुटाने के प्रयास करेगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर श्री राजीव सिक्का, पूर्व सी.ई.ओ., इंडियन ऑयल, अडानी ग्रुप, प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, कन्या महा विद्यालय, श्री शिवानंद दास, पूर्व सी.ई.ओ., टी.बी.आई., एन. आई. टी. आदि के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथियों की प्रेरणादायक उपस्थिति ने प्रतिभागियों में बेहद जोश भरा. मैडम प्रिंसिपल ने इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनका मार्गदर्शन करने वाले डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग, श्री योगेश्वर हंस, अध्यक्ष, फाइन आर्ट्स विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।