जालंधर: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस और भारत के नंबर-1
कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग
अनुसार) जालंधर के द्वारा राष्ट्रीय
मातृ भाषा दिवस मनाया गया। इस संधर्भ में
पंजाबी जागृति मंच की ओर से पंजाब के
लोगों में मातृ भाषा के प्रति जागरुकता पैदा
करने के मनोरथ के साथ एक रैली का
आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की
छात्राओं ने पूर्ण जोश तथा उत्साह से
भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने
मातृ भाषा पंजाबी के प्रति प्यार तथा
सतिकार प्रकट करते हुए स्लोगन तैयार
किए तथा अपनी मातृ भाषा के साथ हमेशा
जुड़़े रहने का प्रण भी लिया। इसके
साथ ही एम.ए. पंजाबी समैस्टर दूसरा और
चौथा की छात्राओं में पंजाबी भाषा की
वर्तमान स्थिति – संभावनाएं और चुनौतियों
विषय पर ग्रुप डिस्कशन भी करवाई गई।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर
पर रैली में भाग लेने वाली छात्राओं
को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी
का अपनी मातृ भाषा से जुड़े रहना आज
समय की आवश्यकता है। विश्वीकरण के इस
दौर में युवा वर्ग को अपनी पहचान बनाए
रखने के लिए अपनी भाषा, संस्कृति तथा
नैतिक मुल्यों के साथ जुड़े रहना ज़रूरी है।