भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महा
विद्यालय, जालंधर द्वारा वैल्यू एजुकेशन को केंद्र में रखते हुए छात्राओं को टेक्निकल स्किल्स प्रदान करने पर
सदा जोर देने के साथ-साथ उन्हें मौजूदा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आ रहे बदलावों को समझने तथा अपनाने के लिए
सिखलाई प्रदान की जाती है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा हाल ही में आयोजित वार्षिक
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेहमानों डॉ.जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव
यूनिवर्सिटी,अमृतसर, श्री चंद्रमोहन,प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल,  आलोक सोंधी, जनरल सेक्टरी, के.एम.वी.
मैनेजिंग कमेटी तथा प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी के सी.जी. वर्ल्ड के वी.एफ.एक्स. तथा 3डी जैसी
इनोवेटिव तकनीकों को लागू कर वर्चुअल एनवायरनमेंट तथा 3डी मॉडल तैयार करने पर एनीमेशन एंड
वी.एफ.एक्स. विभाग की सराहना की गई. इसी श्रंखला में एक वी.एफ.एक्स. शॉट चलाया गया जिसमें कमाक्षी
जिसे बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दी ईयर चुना गया था को स्टेज पर बुलाया गया. इस शॉर्ट में सभी पात्र रोटो, पेंट तथा
एडिटिंग प्रक्रिया के साथ वी.एफ.एक्स. के द्वारा तैयार किए गए. तस्वीरों को इकट्ठा करने से लेकर वर्चुअल
एनवायरमेंट तथा 3डी मॉडलज़ को एनिमेशन और वी.एफ.एक्स. सॉफ्टवेयरज़ की मदद के साथ तैयार करना
करने की इस तकनीक को लागू करना अपने आप में एक बड़ा कार्य रहा. स्पेशल इफेक्ट्स के उपयोग ने सीन को
और अधिक असलियत प्रदान की तथा के. एम.वी. की मजबूत टेक्निकल टीम द्वारा इसका संचालन इसको और
भी अर्थपूर्ण बनाता है. यह सब कुछ विभाग की कई वर्षों का इंडस्ट्री एवं अकादमिक तजुर्बा रखने वाली फैकल्टी के
कारण ही संभव हो सका है. उल्लेखनीय है कि स्टेट-ऑफ-द- आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विभाग पूरी तरह से
समर्पित 2डी और 3डी एनिमेशन लैब्स, नवीनतम उपकरणों, i7 डेस्कटॉप सिस्टम,सिंटीक टेबलेटस, वेकॉम बंबू
टेबलेटस तथा लाइसेंसड सॉफ्टवेयर्स के साथ पूरी तरह से लैस है. विभाग के मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल
काउंसिल के साथ-साथ विभिन्न प्रसिद्ध एनिमेशन इंडस्ट्रीज़ के साथ टाइप्स भी है. इन टाइप्स के द्वारा छात्राएं
असल इंडस्ट्री ज्ञान प्राप्त करती हैं जो उनके सिलेबस के अनुसार इंटर्नशिप के दौरान प्रोजेक्ट के द्वारा प्राप्त
करना ज़रूरी है मैडम प्रिंसिपल ने बताया कि क्लासरूम टीचिंग तथा इंडस्ट्री एक्सपोजर के साथ-साथ छात्राओं को
के.एम.वी. में ऐसे अवसर प्रदान करवाए जाते हैं जिनमें वह अपने हुनर एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सकें.
मुख्य मेहमान तथा अन्य मेहमानों के द्वारा एनिमेशन विभाग के इस कार्य को खूब सराहने के साथ-साथ
के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को भविष्यवादी शिक्षा प्रदान करने के लिए मुबारकबाद दी गई.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।