
जालंधर (नितिन कौड़ा ) : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने पॉलिटिकल साइंस विभाग की अध्यक्षा आशिमा साहनी को नेशनल एंड ग्लोबल सिक्योरिटी चैलेंजिस:
अप्रोचिज़ एंड स्ट्रेटजीस विषय पर पुस्तक के संपादन के लिए सम्मानित किया. कोविड महामारी के दौरान
नेशनल एवं ग्लोबल सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर आधारित यह पुस्तक राष्ट्रीय, सेहत, पर्यावरण, मानवीय
सुरक्षा के लिए चुनौतियां, मानवीय अधिकार से संबंधित मुद्दों, काउंटरटेररिज्म आदि जैसे पहलुओं के साथ
संबंधित नए शीत युद्ध, विश्व शांति, विश्व सुरक्षा आदि में नीतिगत सहयोग के बारे में विस्तार पेश करती है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी साहनी ह्यूमन राइट्स: चैलेंजिस एंड प्रोस्पेक्ट्स पुस्तक का
संपादन करने के इलावा इंडिया चाइना रिलेशन इन 21 सेंचुरी: न्यू बिगनिंग्स एंड ओल्ड कंटीन्यूअमस विषय पर
पुस्तक भी लिख चुकी है. इसके साथ ही साहनी द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में 20 से
भी अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित करवाए जा चुके हैं. मैडम प्रिंसिपल ने आशिमा साहनी को उनकी इस
सफलता के लिए मुबारकबाद देते हुए बताया कि कन्या महाविद्यालय में सदा ऐसे माहौल को पैदा करने के लिए
गंभीर यत्न किए जाते हैं जिसमें रहकर छात्राएं एवं प्राध्यापक अपने आप को अपग्रेड करते हुए शोध के क्षेत्र में
आगे बढ़ सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों एवं एशियन अध्ययन के साथ संबंधित यह
पुस्तक यकीनन ही कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटीओं की लाइब्रेरीओं में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगी.