
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की बेमिसाल
शैक्षणिक उपलब्धियां की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए बायोटेक्नोलॉजी की छात्राओं आस्था और
पलक द्वारा बायोटेक्नोलॉजी विषय में गेट, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जॉइंट
एडमिशन टेस्ट (आई.आई.टी. जैम) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर विद्यालय
प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया. अध्ययन के अपने चुने हुए
क्षेत्र में असाधारण दक्षता का प्रदर्शन करते हुए, आस्था और पलक ने शानदार रैंक हासिल
किया, जो उनकी शैक्षणिक यात्रा में एक विशेष मील का पत्थर है. छात्राओं की उपलब्धि
उनकी योग्यता को उजागर करने के साथ-साथ कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को
प्रदान की जाती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जाते गंभीर प्रयत्नों की भी गवाही देती है.
प्राचार्या जी ने होनाहार छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए संबंधित
विषय के अध्यापकों की ओर से छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना
की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टा के लिए दिन
प्रति दिन किए जाते कार्यों में छात्राओं को सदा केंद्र में रखा जाता है और गंभीर प्रयत्नों के
ऐसे सकारात्मक प्रमाण अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक बनते हैं. छात्राओं आस्था और
पलक ने भी अपनी सफलता के लिए प्राचार्या जी एवं अपने प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किए
जाते मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया.