के.एम.वी. के प्रोग्राम बी.सी.ए. को पंजाब में
पहला स्थान और आल इंडिया रैंकिंग में 2०वां स्थान प्राप्त
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर हमेशा से ही शिक्षा के
क्षेत्र में नए पायदानों को छू रहा है। इसी
कड़ी में संस्थान छात्राओं को विश्व स्तर की
सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा
के क्षेत्र में भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के
नवीनतम कदम भी उठा रहा है। कालेज
द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवीनात्मक
प्रयासों की सराहना करते हुए हाल ही में
देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टूडे
द्वारा आल इंडिया लैवल के किए गए सर्वे में
बैस्ट वैल्यू फार मनी कैटागिरी में
के.एम.वी. के बी.सी.ए. प्रोग्राम को देश भर में
2०वां स्थान और पंजाब भर में पहला स्थान
दिया गया है। यह कालेज की विद्यार्थियों और
स्टाफ एवं इसके साथ-साथ संस्थान और
विद्यार्थियों के परिवारों के लिए भी गर्व का
विषय है। यह आल इंडिया लैवल की रैकिंग
यह दर्शाती है कि के.एम.वी. में विद्यार्थियों के
लिए सही दिशा में कार्य किया जा रहा है
ताकि महिलाएं सशक्त होकर राष्ट्रीय व
अंतराष्ट्रीय स्तर की एजुकेशन को प्राप्त
करके रोज़गारन्मुखी बन सकें। इस गौरवमयी
उपलब्धि को कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने विद्यार्थियों के साथ मनाया
और इस अवसर पर कहा कि के.एम.वी. को आल
इंडिया लैवल पर बैस्ट वैल्यू फार मनी
कैटागिरी में मिलने वाली रैकिंग सिद्ध करती
है कि के.एम.वी. क्वालिटी एजुकेशन के लिए एक
ब्रैंड नेम बन चुका है। उन्होंने कहा कि
हाल में ही कालेज को आटोनॉमस कालेज
का स्टेटस मिलने के कारण सलेबस को 21वीं
सदी की मांग के अनुसार परिवर्तित किया गया
है जिसमें छात्राएं थ्योरिटीकल ज्ञान के
साथ-साथ प्रैक्टीकल ट्रेनिंग भी प्राप्त कर
रही है। इन सभी अकादमिक वृद्धि के कारण
ही के.एम.वी. को आल इंडिया लैवल की
रैकिंग में नंबर-1 स्थान प्राप्त हो सका है।