भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल तथा स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर के के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 11वीं का परिणाम शानदार रहा .
100 फ़ीसदी रहे इस परिणाम में 10±1 मेडिकल की छात्रा निशा 394/500 अंकों के साथ पहले, जैस्मीन 377/500
अंकों के साथ दूसरे तथा जैस्मीन 375/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. वहीं साथ ही नॉन मेडिकल संकाय
की छात्रा पूजा गुप्ता ने 424/500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि कोमलप्रीत कौर 414/500
अंकों के साथ दूसरे और अमितोज कौर 398/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. 10±1 कॉमर्स की छात्राओं
में से 462/500 अंकों के साथ काव्या ने पहला स्थान हासिल किया और पलक नागपाल ने 461/500अंकों के साथ
दूसरा तथा जसकरण ने 448/500 अंकों के साथ तीसरा स्थान अपने नाम करवाया. कॉलेजिएट स्कूल की
ह्यूमैनिटीज़ संकाय की छात्राओं के परीक्षा परिणामों में मुस्कान ने 442/500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल
किया. सिमरनजीत 415/500 अंकों के साथ दूसरे और नम्रता कुमारी 414/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर
रही. उल्लेखनीय है कि 178 छात्राओं में से 130 छात्राओं ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. विद्यालय
प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते
हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए और अधिक मेहनत एवं लगन के साथ आगे
बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजिएट
स्कूल तथा समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते प्रयत्नों की प्रशंसा
की.