के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राएं समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न ओलंपियाडस में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में अपने बेमिसाल प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी मेहनत एवं लगन का प्रमाण पेश किया. इस ओलंपियाड में से 10+1 एवं 10+2 की छात्राओं तनवीर, हेमा, मनप्रीत कौर एवं हरलीन कौर ने अपने विलक्षण प्रदर्शन के बल पर यह गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस अपने नाम करवाते हुए पहला, दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सदा मेहनत के रास्ते पर अग्रसर रहते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही डॉ. नीतू वर्मा, ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।